HomeBiharचिट्ठी लिखूंगा, मोतिहारी रैली में अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति देख गदगद...

चिट्ठी लिखूंगा, मोतिहारी रैली में अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति देख गदगद हुए पीएम मोदी

लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की मोतिहारी रैली के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. सभा में पीएम की नजर एक छात्र द्वारा बनाई हुई अयोध्या राम मंदिर की कलाकृति पर पड़ी. प्रधानमंत्री उसे देखते ही भावुक हो उठे. यह दृश्य उस वक्त का है जब प्रधानमंत्री मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे और वहां खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. उसी दौरान एक छात्र हाथ में राम मंदिर का सुंदर मॉडल लिए खड़ा था.

प्रधानमंत्री ने जैसे ही उस छात्र के हाथ में कलाकृति देखी, वह भाषण देते वक्त रुक गए और उसे संबोधित कर कहा– ”बहुत सुंदर राम मंदिर बनाया है, मुझे लगता है कि आप मुझे भेंट करना चाहते हैं. मेरे एसपीजी के लोग आपके पास आएंगे आप उन्हें दे देना. उसके नीचे अपना अता-पता लिख देना. मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा.

प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया सुनकर युवक भावविभोर हो गया और भीड़ में मौजूद लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बिहार बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments