HomeBiharछह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे', संसद में ऐसा...

छह बार का सांसद रहा हूं, आप मुझे सिखाएंगे’, संसद में ऐसा किसे बोल गए पप्पू यादव?

लाइव सीरीज, सेंट्रल डेस्क: मंगलवार को संसद में शपथ लेने के लिए पहुंचेपूर्णिया सांसद पप्पू यादव के तेवर बिल्कुल अलग नजर आए. शपथ लेने के दौरान उन्होंने नारे लगाए जिसे सत्ता पक्ष ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद तो पप्पू ने अपना आपा ही खो दिया. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से पप्पू यादव ने हाथ मिलाया लेकिन किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर को जमकर खरी खोटी भी सुना डाली.

नारेबाजी से रोकने पर नाराज पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के सांसदों पर हमला करते हुए कहा कि मैं छह बार का सांसद हूं. आप मुझे सिखाएंगे? इसके बाद पप्पू ने पूरे एनडीए पर हमला करते हुए इशारा करते हुए कहा कि आप कृपा से जीते होंगे. मैं निर्दलीय जीता हूं. मैं चौथी बार निर्दलीय चुनाव जीतकर यहां आया हूं.

प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई. उद्देश्य है पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा,न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने. शपथ ग्रहण के दौरान#ReNEETका डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments