HomeBiharनायक नहीं खलनायक हूं मैं', CM नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी का...

नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, CM नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी का पोस्टर वार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। RJD ने नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटना में राबड़ी देवी के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार की सरकार की कड़ी आलोचना की गई है। पोस्टर में लिखा है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं।’ इसमें नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप लगाए गए हैं।

ये लगातार दूसरा दिन है, जब पटना में राबड़ी आवास के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। राजद की महिला नेता संजू कोहली, जो खुद को पूर्व जिला पार्षद मखदुमपुर जहानाबाद के होने का दावा करती हैं, उनके ओर से ये पोस्टर लगाया गया है। नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तीखी आलोचना की गई है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के आवास के सामने एक नया पोस्टर लगा है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा है ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, जिसमें उन पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments