HomeBiharमधेपुरा में होटल संचालक पर फायरिंग, मौके पर ही मौत

मधेपुरा में होटल संचालक पर फायरिंग, मौके पर ही मौत

लाइव सिटीज, मधेपुरा: मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक के पास मंगलवार मध्य रात्रि में एक होटल संचालक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सामने NH-107 के किनारे स्थित होटल के बाहर हुई, जहां मृतक रोज की तरह होटल बंद कर रहा था. मृतक की पहचान कटहरवा वार्ड पांच निवासी ज्योतिष रजक (37) के रूप में हुई है.

मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि वे पिछले कुछ वर्षों से चांदनी चौक पर होटल चला रहे थे और उसी में रह भी रहे थे. मंगलवार रात करीब 12 बजे जब ज्योतिष होटल बंद कर रहे थे, तभी चेहरे पर गमछा बांधे कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. मृतक को सिर और सीने में तीन गोली लगी है. पूजा देवी ने इस हत्या के पीछे पुराने विवाद है. उन्होंने कहा कि तूफानी कुमार, रूपराणा, प्रिंस कुमार, धीरो यादव, बलराम यादव, जब्बर मियां और आजाद शर्मा के साथ पहले से उनका विवाद चला आ रहा था.

उनके अनुसार इन लोगों ने पहले भी उनके साथ मारपीट की थी. उस समय उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. तभी से आरोपी उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने होटल के सामने मधेपुरा-मुरलीगंज एनएच 107 को बुधवार को जाम कर दिया. लगभग दो घंटा तक एनएच जाम रहा. घटना की सूचना पर भर्राही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.मामले में मधेपुरा के सर्किल इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है.आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments