लाइव सिटीज, लखीसराय: जमुई-लखीसराय बॉर्डर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीएनजी ऑटो टकरा गई है. जिससे सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिन तीन छात्रों की मौत हुई है. वह इंजीनियरिंग कॉलेज से किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए लखीसराय जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह शिवसोना गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र और गांव के अन्य दो छात्र लखीसराय से सुबह 6 बजे ट्रेन पकड़ने वाले थे. जिससे वो शिवसोना गांव से सीएनजी ऑटो पर सवार होकर लखीसराय जा रहे थे. ऑटो में कुल 6 लोग सवार थे.
इसी बीच सीएनजी ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गई. जिससे तीन इंजीनियरिंग छात्रों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो अन्य छात्र खाई में गिरने की बजह से बच गए.
घटना की सूचना मिलते ही तेतर हाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन दो जिलों का बॉर्डर होने की वजह से जमुई पुलिस और लखीसराय पुलिस घटनास्थल से मृतकों के शव को नहीं उठा रही है. वहीं, ऑटो चालक दो घायलों को लेकर मौके से फरार हो गया है.