HomeBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

लाइव सिटीज, पूर्णिया: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. शादी का भोज खाकर वापस घर लौटने के दौरान यह घटना घटी. हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, पुर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के मधुबन गोरियारी टोला में शादी का भोज खाकर पांच लोग घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चार लोगों को रौंदते हुए भाग गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक बच्चा का धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.

मृतकों की पहचान मधुबन गोरियारी टोला के रहने वाले भुवनेश्वर राम की पत्नी 35 वर्षीय चंदन देवी, 7 वर्षीय बेटी करुणा कुमारी और भाई संतोष राम की पत्नी 30 वर्षीय ननकी देवी के रूप में हुई है. वहीं घायल में मृतका ननकी देवी का बेटा प्रियांशु कुमार है. बताया जा रहा है कि प्रियांशु की हालत भी काफी गंभीर बनी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments