HomeBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा, कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर,...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत 

लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार के बक्सर में कार हादसा हो गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिकिशनपुर मोड़ के समीप रविवार की सुबह की है.

सभी मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के रहने वाले हैं. दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर की ओर जा रहे थे. इसी बीच एनएच 922 पर बालू लदी खड़े ट्रक में कार सवार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों की माने तो यह घटना सुबह 3:00 से 4:00 बजे की बतायी जा रही है. एनएच 922 पर भोजपुर की ओर से बक्सर की तरफ कार जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया

लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी जोरदार आवाज हुई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो तो देखा की कारण ट्रक के पीछे टक्कर मारी है. कार में 7 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments