HomeBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रेनिंग से वापस आ रही होमगार्ड से...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रेनिंग से वापस आ रही होमगार्ड से भरी बस पलटी, दो दर्जन जवान घायल

लाइव सिटीज बेगूसराय: बेगूसराय में एनएच-31 फोरलेन पर 54 होमगार्ड से भरी बस सीधे गड्ढे में गिर गई है. जिससे सभी होमगार्ड जवान घायल हो गए हैं. घायलों में से चार होमगार्ड की स्थिति नाजुक है और 20 से अधिक होमगार्ड जवानों को काफी चोटें आई हैं. इसके अलावा एक महिला की भी मौत हो गई है.

मृत महिला की पहचान रोशनी देवी निवासी खगड़िया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रोशनी देवी (मृत महिला) के पति रणवीर यादव 10 वर्षीय बेटे निशांत कुमार के साथ बेगूसराय अपनी तबियत दिखाने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की टक्कर होमगार्ड से भरी बस से हो गई. जिससे रोशनी देवी बस के नीचे फंस गई और उनकी मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बस से घायल जवानों को बाहर निकला और फिर सभी को उपचार के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है. साथ ही सड़क हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments