HomeBiharबिहार में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में 4 युवकों की...

बिहार में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत 

लाइव सिटीज, भभुआ: तेज रफ्तार बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर होने का मामला सामने आया है. भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 4 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग के परसियां गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है.

हादसे में घायल दो युवकों को उपचार के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया था. इसके बाद एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर बनारस रेफर किया गया. दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस तरह चारों युवकों की मौत हो गई है. सभी युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी थे.

हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने हादसे के संबंध में पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments