लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग पटना के अनुसार 25 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राजधानी पटना, बेगूसराय और मुंगेर में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और खगड़िया शामिल है.
इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और भारी बारिश समेत वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही यहां पर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.बीते शनिवार को कटिहार, सुपौल और बक्सर में सबसे तेज बारिश हुई है, जबकि राजधानी पटना में बादल छाए रहे. बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. शाम्हो प्रखंड का बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर से सड़क संपर्क टूट गया है.