लाइव सिटीज, पटना: बिहार के कई जिलों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. पटना में भी भारी बारिश के चलते कई इलाके डूब गए हैं. रात भर हुई बारिश से कुछ इलाकों के घरों में तो पानी घुस गया है. राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, कदमकुआं, खेतान मार्केट, सब्जीबाग, मछुआटोली समेत कई इलाकों में पानी जमा हो गया है.
भारी बारिश के चलते पटना नगर निगम के दावों की भी पोल खुल गई है. पानी निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कई इलाकों में तो घुटने तक पानी भर गया है. एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने पटना जंक्शन और आसपास के इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया.
पटना जंक्शन के सामने भी पानी भर गया है. हाथों में जूता लेकर यात्री स्टेशन से बाहर निकलते दिखे. झारखंड से पटना आई एक महिला ने कहा बिहार इसीलिए बदनाम है. झारखंड में पानी नहीं लगता है. आरा से पटना पहुंचे एक शख्स ने कहा कि वे ड्यूटी के लिए आ रहे हैं. इस दौरान दूसरे एक शख्स ने कहा कि नौकरी करना भी जरूरी है.
पटना के अलावा अन्य जिलों की बात करें तो नालंदा, नवादा, जहानाबाद आदि जिलों में भी बारिश हो रही है. गया में सुबह चार बजे से ही बारिश हो रही है. तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. नालंदा में नाले में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी बह रहा है.