लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार सभी जिलों में हल्की या भारी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. आज भी राज्य के सभी जिलों में हल्की, मध्यम या कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. उत्तर बिहार के 16 जिलों में भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में सुबह से ही बारिश की संभावना है.
प्रदेश के जिन 16 जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं उनमें सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं अररिया में बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और सुपौल जिले में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.
इसके अलावा आज दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में मध्यम स्तर तक वर्षा और वज्रपात की संभावना भी बन रही है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर और मुंगेर में वज्रपात की संभावना है.