लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पिछले चार दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार वर्षा हो रही है, जिससे कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर बिहार के आठ जिलों में आज भारी वर्षा के साथ ठनका गिरने और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इन इलाकों में देर रात 3 बजे के बाद से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर जैसे जिलों में भी देर रात से बारिश हो रही है. वहीं, पटना और वैशाली जिलों में सुबह 6:02 बजे से 9:02 बजे तक मध्यम स्तर की वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया. दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि कई जगहों पर बीच-बीच में धूप निकलने और उमस बढ़ने की भी संभावना है.