HomeBiharअमेरिका उन्हें जैसे नचा रहा है, वैसे ही वह नाच रहे हैं…”तेजस्वी...

अमेरिका उन्हें जैसे नचा रहा है, वैसे ही वह नाच रहे हैं…”तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर तंज

लाइव सिटीज, पटना: अमेरिका की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। यादव ने इस मुद्दे पर मोदी की चुप्पी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री कमज़ोर हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने आज गुरुवार को इंडिया गठबंधन की अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम मोदी पर हमला बोला है

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग देख लीजिए कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच यह युद्धविराम करवाया है। अब उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया। मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री ने अब तक इस मामले पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. प्रधानमंत्री इतने कमजोर हो गए हैं कि जैसे अमेरिका उन्हें नचा रहा है, वैसे ही वह नाच रहे हैं।

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि आप सोच सकते हैं कि 50 प्रतिशत टैरिफ लगते ही देश को कितना नुकसान होने वाला है। ये लोग पूरे देश को बर्बाद करने के बाद बिहार आएंगे और कहेंगे कि देखो हम विश्व गुरु बन गए हैं, किस बात के विश्व गुरु।डुप्लिकेट EPIC नंबर को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हमको आयोग से कोई नोटिस नहीं आया है। हमको जिला निबंधन से नोटिस आया है। उसका हम अच्छे से जवाब देंगे। मुद्दा यह है कि अगर दो EPIC नंबर जारी किए जाते हैं, तो इसमें किसकी गलती है? वे गलती करते हैं, और फिर मुझसे स्पष्टीकरण मांगते हैं? क्या ऐसा पहले कभी हुआ है? मैंने हमेशा एक ही जगह से वोट दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments