लाइव सिटीज, गया: बिहार चुनाव के बीच गयाजी के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रत्याशी अनिल कुमार के जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्थरबाजी की गई. वारदात दिघौरा गांव की है.
आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा विधायक के काफिले पर ईंट पत्थर से हमला किया गया, जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. विधायक अनिल कुमार के सिर और हाथ में चोटें आई हैं. जबकि, उनके कई समर्थक हो गए हैं.
विधायक पर हमले की सूचना के बाद डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया. घायलों से मुलाकात की और त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में पंचानपुर थाना द्वारा केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
