लाइव सिटीज पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए विपक्षी दलों का पटना में पहली बार महाजुटान हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक चल रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे देश के विपक्षी दलों के नेता आज पटना में जुटे हैं. बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू समेत 17- 18 दल एक टेबल पर बैठकर रणनीति पर मंथन करेंगे. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पर जाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी. इस बैठक के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाएगी कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्या सियासी हलचल रहने वाली है.
सीएम नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू हो गई है. शुक्रवार को पटना में विपक्षी एकता बैठक के लिए अहम दिन है. आज पटना में विपक्षी दल मिलकर अपना एक CMP यानी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनाकर आगे की सियासी दशा और दिशा तय करेंगे. विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, वाम लीडर दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा समेत अन्य नेता मौजूद हैं.
माना जा रहा है कि बैठक में बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी गठबंधन पर चर्चा होगी. नीतीश कुमार के ‘एक के खिलाफ एक’ फॉर्मूले पर भी मंथन होगा. सीट बंटवारे, गठबंधन का नाम और अन्य मुद्दों पर भी विपक्षी नेता बातचीत करेंगे. सभी नेता अपने-अपने एजेंडे भी मीटिंग में रखेंगे, जिस पर माथापच्ची होने के आसार हैं. बैठक के बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी को लेकर 15 विपक्षी दलों द्वारा ये पहली और बड़ी बैठक हो रही है.
बता दें कि विपक्षी एकता की आज होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना उद्धव गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे, डीएमके चीफ एम के स्टालिन, नैशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, एसपी नेता अखिलेश यादव, बिहार सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, आरजेडी नेता व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जेएमएम अध्यक्ष व झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद हैं.