HomeBiharमहागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार का किया आगाज,...

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार का किया आगाज, कहा – सरकार को बदलने का वक्त आ गया है, बस जनता से एक मौका चाहिए

लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में ऐलान के बाद तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी. पटना से निकलने से पहले उन्होंने कहा कि अगर जनता हमें मौका देगी, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे. हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है.” चुनावी रैली की शुरुआत उन्होंने सहरसा से की.

रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात के दो लोग बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदीजी गुजरात में फैक्ट्री लगाते हैं, पर बिहार से वोट मांगते हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा. हम बिहारी हैं, बाहरियों से नहीं डरते. अगर लालूजी मोदी से नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा.

तेजस्वी ने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि 20 साल से चली आ रही इस सरकार को बदला जाए. बिहार को नई सोच और नए जोश के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हम सिर्फ सरकार बनाने नहीं आए हैं, बल्कि बिहार को बदलने आए हैं. ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं जहां हर धर्म, जात और वर्ग के लोग साथ चलें. जहां अपराध और भ्रष्टाचार खत्म हो, रोजगार मिले, निवेश आए और उद्योग लगें.

उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई और कमाई, तीनों के लिए बाहर जा रहे हैं. 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, 11 साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार अब भी पिछड़ा है. बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, पलायन सबसे ज्यादा है, और आम आदमी महंगाई से परेशान है

तेजस्वी यादव ने आगे अपनी सरकार के दौरान किये गये कार्यों को गिनाते हुए कहा, जब हम 17 महीने सरकार में थे, तब 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी, 3 लाख भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की और 4 लाख शिक्षकों को राजकीय दर्जा दिया. उन्होंने कहा, “हम जुमलेबाजी नहीं करते. जो कहा, वो किया और जो कहेंगे, वो जरूर करेंगे. बस जनता से एक मौका चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments