HomeBiharराज्यपाल ने SBI परिसर में लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेंटेनियल की महिला...

राज्यपाल ने SBI परिसर में लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेंटेनियल की महिला सदस्यों द्वारा आयोजित विज़न वाक का किया उद्घाटन

लाइव सिटीज, पटना: आज सुबह 6.30 बजे इस बारिश के बीच बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने SBI परिसर में लायंस क्लब ऑफ़ पटना सेंटेनियल की महिला सदस्यों द्वारा आयोजित विज़न ( ब्लाइंड) वाक का ग़ुब्बारा उड़ा कर तथा झंडी दिखाकर उद्घाटन किया.काश्वी भरतिया उम्र १४ साल के द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया .नेत्रहीन नवल शर्मा को मेमेंटो प्रदान किया गया .राज्यपाल महोदय ने नेत्रहीन बच्चों के साथ विज़न वाक में साथ चलकर हिस्सा लिया.

विज़न वाक जे. पी. गोलंबर में जाकर समाप्त हुआ. मंच पर राज्यपाल के साथ भारतीय स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर शिव ओम दिक्छित,लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवंत मल्लिक,अनुराधा मित्तल एवं कार्यक्रम संयोजक संगीता खेतान ने हिस्सा लिया.मंच संचालन रितु भरतिया ने किया.

इस विज़न वाक में नेत्रहीन विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने क़रीब एक सौ की संख्या में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरिता केडिया,प्रभा अग्रवाल,मधु अग्रवाल,नम्रता सिंह,वीणा गुप्ता,शबनम अग्रवाल,रेणु अग्रवाल,अल्पना अग्रवाल,बरखा मोहानका,प्रीति तुलस्यान,किरण मोदी,देश बंधु गुप्ता,अमित जालान,राजेश बजाज,बिमल जैन,जगजीवन सिंह,कमल नौपानी,सुषमा साहू के साथ साथ शहर के कई गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments