लाइव सिटीज, पटना: जन सुराज के बिहार सरकार को दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम आज समाप्त हो रहा है. जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष एक्स आईपीएस आनंद मिश्रा की ओर से प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने के लिए बिहार सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.
वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा प्रशांत किशोर का अनशन खत्म कराने की पहल की गई है. राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से कहा है कि “अभ्यर्थियों को हमारे पास भेजें और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद हम समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे.” जल्द ही छात्र राज्यपाल से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे
जन सुराज के प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा है कि BPSC छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं. प्रशांत किशोर के अनशन से सरकार इतनी घबराई हुई है कि उन्हें निजी जमीन पर भी टेंट लगाने नहीं दे रही है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी आज 12वें दिन भी जारी है. अस्पताल में रहने बावजूद उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है, जिस कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. वहीं जन सुराज के युवा इकाई के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने बिहार सरकार को पीके का अनशन तुड़वाने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.