HomeBihar2026 में सरकारी कर्मियों को मिलेगी 35 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

2026 में सरकारी कर्मियों को मिलेगी 35 छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: वर्ष 2026 में राज्य सरकार के कर्मियों को मिलने वाले अवकाश की सूची (सरकारी छुट्टी) पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. सरकार के अधीन सभी कार्यालयों एवं सभी राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों में कार्यपालक आदेश के तहत 11 दिनों की छुट्टी मिलेगी. इसमें 2 अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं. इसके अतिरिक्त एनआई (निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट्स) एक्ट, 1881 के तहत कुल 24 अवकाश देने की घोषणा की गई है. इन 24 छुट्टियों में 4 छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं.

इस तरह नए साल 2026 में बिहार सरकार के कर्मियों को 35 छुट्टियां मिलेंगी, लेकिन इनमें छह छुट्टियों की तिथि रविवार को पड़ने के कारण कर्मियों को इनका अलग से लाभ नहीं मिल पाएगा. इस तरह बिहार सरकार के कर्मी कुल 29 छुट्टियों का ही मूल रूप से लाभ ले पाएंगे.

इसके अलावा सरकार की ओर से जो छुट्टी 2026 के लिए घोषित की गई है, उसमें 22 अवकाश ऐसे भी चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें प्रतिबंधित या ऐच्छिक अवकाश की श्रेणी में रखा गया है. इनमें तीन अवकाशों का उपभोग सरकारी कर्मी कर सकेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments