लाइव सिटीज, कटिहार: कटिहार में मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मालगाड़ी के 4 डिब्बे डिरले होने से तत्काल आवागमन प्रभावित हो गया. फिलहाल, कटिहार मुख्यालय से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंचकर रास्ते को क्लियर किया जा रहा है. इस घटना के बाद गुड्स लाइन के ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया गया है.
पूरा मामला बारसोई-सुधानी रेलखंड का है, जहाँ सुधानी स्टेशन के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. सभी वैगन खाली थे और ट्रेन कटिहार की ओर आ रही थी. यह हादसा कैसे हुआ, इसका का पता नहीं चल पाया हैं. लेकिन, डिब्बे के बेपटरी होने से न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जाने वाली गुड्स लाइन की ट्रेनों के परिचालन बाधित हो गए.
कटिहार रेल मंडल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी भी तरह की कोई कैजुवलटी नहीं हुई है. कटिहार से एक्ससीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की गई है. इस ट्रेन में अधिकारियों की भी टीम भी मौके पर गयी हैं, जो मामले की जांच करेगी. रेल प्रशासन ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं.