लाइव सिटीज, पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 3000 से ज़्यादा नई नौकरियों को मंज़ूरी दे दी गई है. राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक क्षेत्रों में नई भर्तियों को हरी झंडी दे दी है। इसका सीधा फायदा बिहार के युवाओं को मिलेगा।
आपको बता दें कि ये फैसला चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। लेकिन फिलहाल युवाओं के चेहरे पर मुस्कान है। इसके बाद अब इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और चुनाव से पहले युवाओं की किस्मत एक बार फिर चमकने वाली है।
कौन-कौन से विभाग में मिलेगी नौकरी
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग : 40 नये आवासीय विद्यालयों में 10+2 स्तर तक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कुल 1,800 पदों के सृजन को मंजूरी।
- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग : दो नये प्रशाखाओं (सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेखा एवं बजट) के गठन के साथ 25 पद।
- बिहार अभियोजन सेवा : भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के लागू होने पर अभियोजन सेवा में मजबूती के लिए 760 नये पद।
- जिला सैनिक कल्याण कार्यालय : पहले से स्थापित 13 व नये 12 कार्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न पदों का सृजन।
- कृषि विभाग (भूमि संरक्षण निदेशालय) : 1 सांख्यिकी सहायक व 46 कनिष्ठ अभियंता, कुल 47 पद।
- मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो : गठन के साथ 88 नये पद व 229 पदों का हस्तांतरण।
- विधि विभाग : विभिन्न श्रेणी में 34 पद व ‘सुवास सेल’ हेतु 15 अतिरिक्त पद।