लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. डॉ. एनके अग्रवाल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक कक्षाओं में नामांकन की अवधि 15 दिनों तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. यह निर्णय पोर्टल के माध्यम से होने वाले नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए लिया गया है. हालांकि, पटना विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को इस आदेश से अलग रखा गया है.
निदेशालय के अनुसार, राज्य के कई महाविद्यालयों ने विश्वविद्यालयों से संबंधन के लिए प्रस्ताव भेजे हैं, जिनकी समीक्षा विभाग द्वारा की जा रही है. इनमें से कुछ महाविद्यालयों ने सूचित किया है कि संबंधन प्रक्रिया लंबित होने के कारण उनके छात्र नामांकन में समस्या आ सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नामांकन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. निदेशक ने स्पष्ट किया कि संबंधन की सहमति/असहमति का पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा, लेकिन तब तक छात्रों के हित में यह विस्तार आवश्यक है.
निर्देश के अनुसार, सभी विश्वविद्यालयों को पोर्टल के माध्यम से नामांकन की तिथि 15 दिन आगे बढ़ानी होगी. इससे न केवल संबंधन प्रक्रिया में लगे महाविद्यालयों को राहत मिलेगी, बल्कि छात्र भी बिना दबाव के नामांकन कर सकेंगे. हालांकि, पटना और मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय पर यह आदेश लागू नहीं होगा, क्योंकि इनके संबंधन प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं.