HomeBiharबिहार के युवाओं के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नौकरी...

बिहार के युवाओं के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1249 नए पदों पर होगी भर्ती

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. लगातार सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां निकाली जा रही है. इस कड़ी में सरकारी नौकरी पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 1249 नए सर्वे कर्मियों की बहाली करने जा रहा है. इसके लिए जल्द से जल्द मेधा सूची प्रकाशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से अनुरोध किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने सर्वे कर्मियों की नियुक्ति की इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निदेश विभाग के सचिव जय सिंह को दिया है. 

बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को मंत्री संजय सरावगी अपने कार्यालय कक्ष में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उन्होंने भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त में कार्यरत कार्यबल के बारे में जानकारी ली और उस पर यह निर्णय लिया गया है. वर्तमान में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के काम में 11262 कर्मी कार्यरत हैं. नए कर्मियों की बहाली के बाद सर्वे कर्मियों की संख्या बढ़कर 12511 हो जाएगी जिससे भूमि सर्वे के काम और तेज गति से होगा. जो नई बहाली होगी उनमें शिविर प्रभारी के 49, कानूनगो के 58, लिपिक के 89 और सबसे अधिक अमीन के 1053 पद शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments