लाइव सिटीज, सीवान: बिहार में अपराधियों के हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब वे न सिर्फ आम नागरिकों को, बल्कि सत्ताधारी पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी खुलेआम वसूली और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान और बड़हरिया का है, जहां जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी की सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी और बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह से 10 लाख की फिरौती मांगी गई है। साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
सांसद विजयलक्ष्मी देवी को उनके प्रतिनिधि मनोरंजन श्रीवास्तव के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने साफ कहा कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो अंजाम बहुत बुरा होगा। धमकी देने वाले का लहजा इतना खौफनाक था कि परिवार और समर्थकों में दहशत फैल गई। इसके तुरंत बाद सांसद प्रतिनिधि ने मैरवा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर की रात एक ही नंबर से लगातार दो बार कॉल कर रंगदारी की मांग की गई थी। कॉल करने वाले ने न सिर्फ पैसे की मांग की, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा।
