HomeBiharरजाई से निकलें.. तभी क्रांति होगी', 12 बजे रात से BPSC अभ्यर्थियों...

रजाई से निकलें.. तभी क्रांति होगी’, 12 बजे रात से BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे हैं पप्पू यादव

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे अभ्यर्थियों को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिला है। सांसद सोमवार देर रात अपने जन्मदिन पर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और रात भर अभ्यर्थियों के साथ वहीं पर बैठे रहे। पप्पू यादव ने बिहार की नीतीश सरकार से बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और एग्जाम माफिया को पकड़कर सजा देने की मांग की है।

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्ट में कहा कि वह सोमवार आधी रात से बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ धरने पर हैं। यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है, उसे जागना होगा। उन्होंने छात्र हित में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की।

सांसद ने कहा कि भीषण ठंड में बेटियां धरने पर बैठी हुई हैं। ऐसे में वह घर में कैसे रजाई में सो जाते। रजाई से निकलेंगे तभी क्रांति होगी। उन्होंने मांग की है कि बीपीएससी को हर हाल में यह परीक्षा रद्द करके फिर से एग्जाम कराना होगा। नहीं तो यह लड़ाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments