HomeBiharआरा में गैंगवार, 25000 के इनामी समेत 3 को मारी गोलीः वांटेड...

आरा में गैंगवार, 25000 के इनामी समेत 3 को मारी गोलीः वांटेड सिकंदर की मौत

लाइव सिटीज, आरा: आरा शहर में शनिवार रात गैंगवार में बदमाशों ने 25 हजार के इनामी बदमाश समेत 3 लोगों को गोली मारी दी। जिसमें पुलिस रिकॉर्ड में फरारी चल रहे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होते हुए देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हालांकि परिजनों ने दोनों को आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी मिलते ही ASP परिचय कुमार, नगर थाना अध्यक्ष देवराज राय और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित मीरगंज कोल्ड स्टोर के पास का है।

मृतक नगर थाना क्षेत्र के उजियार टोला निवासी वर्मा प्रसाद का बेटा अजय शंकर उर्फ सिकन्दर (20) है। जबकि घायलों में बिंद टोली वार्ड नंबर-5 निवासी शुभम यादव उर्फ राहुल कुमार (18) और दसई कुमार (20) शामिल है। शुभम को दोनों जांघ और दसई कुमार को बाएं पैर की जांघ में गोली लगी है।

मृतक अजय शंकर उर्फ सिकंदर मोबाइल लूट और बाइक लूट के मामले में फरार चल रहा था। जिसको लेकर भोजपुर पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस के अनुसार, गैंगवार की यह वारदात आपसी रंजिश और शराब के अवैध धंधे को लेकर हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments