लाइव सिटीज, पटना: देश में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। इस अहम मौके पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे और उनकी पार्टी सुदर्शन साहब के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा – “हम लोग इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी का पूरा समर्थन कर रहे हैं। यह चुनाव केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि विचारधारा का भी है। देश को आज संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने वाली नेतृत्व की जरूरत है।
तेजस्वी ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और ऐसे में विपक्ष की एकजुटता ज़रूरी है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की ताकत लगातार बढ़ रही है और यह चुनाव भी उसी एकता का प्रतीक है।