लाइव सिटीज, पटना: पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रताप सिंह (आरएन सिंह) का निधन हो गया है. उन्होंने पटना के मेदांता अस्पताल में शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. 83 वर्षीय आरएन सिंह के निधन की खबर से खगड़िया में मातम पसर गया. उन्होंने परबत्ता का पांच बार बिहार विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया था
वर्तमान में परबत्ता विधानसभा सीट से आरएन सिंह के बेटे डॉ. संजीव कुमार विधायक हैं. जदयू के टिकट पर उन्होंने 2020 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. आरएन सिंह के निधन पर शोक संदेश का सिलसिला शुरू हो गया है. जेडीयू ने पार्टी की तरफ से पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजद ने भी पूर्व मंत्री आरएन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख की घड़ी में परिजनों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने बताया कि आरएन सिंह का सामाजिक और राजनीतिक जीवन लंबा रहा. आरएन सिंह समाज के लिए समर्पित थे. एक्स पर पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईश्वर से कामना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.