HomeBiharपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्व. किशोर कुणाल के परिजनों से की...

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्व. किशोर कुणाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा – स्मृति में बने स्मारक भवन

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शनिवार को स्व. आचार्य किशोर कुणाल के निवास स्थान जाकर परिजनों से मुलाकात की। शनिवार संध्या रामनाथ कोविन्द पटना के गोशाला रोड स्थित आचार्य किशोर कुणाल के आवास पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्व. किशोर कुणाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल, पुत्र सायण कुणाल, पुत्रवधु शाम्भवी और अन्य परिजनों से मुलाकात की। 

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में एक स्मारक भवन बनना चाहिए। धर्म को परोपकार से जोड़कर मानव सेवा के बड़े कार्य करने वाले आचार्य किशोर कुणाल की स्मृतियों को उस   स्मारक भवन में रखा जाना चाहिए। साथ ही उस प्रस्तावित स्मारक भवन में नियमित रूप से सत्संग, आध्यात्मिक संगोष्ठी आदि का आयोजन होना चाहिए। 

रामनाथ कोविन्द ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने जिस तरीके से महावीर मन्दिर के जरिए मानव सेवा और परोपकार के अनेक कार्य किए, वे अनुकरणीय हैं। दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल को स्वावलंबी महिला बताते हुए रामनाथ कोविन्द ने उनका ढाढ़स बंधाया। उन्होंने पुत्र सायण कुणाल को अपने पिता के महान कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया। पुत्रवधु व सांसद शाम्भवी का कुशलक्षेम भी पूछा। 

इस अवसर पर सायण कुणाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को आचार्य किशोर कुणाल की पुस्तक ‘दमन तक्षकों का’ भेंट किया। रामनाथ कोविन्द लगभग एक घंटे तक आचार्य किशोर कुणाल के निवास स्थान पर रूके। इस दौरान स्व आचार्य किशोर कुणाल के करीबी परिजन भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments