लाइव सिटीज, शिवहर: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने एनडीए में सीट शेयरिंग पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा बिहार में बड़े भाई की भूमिका में जेडीयू को ही रहना चाहिए. बिहार के विधानसभा के चुनाव नीतीश कुमार और जेडीयू रहेंगे, जबकि केंद्र में बीजेपी ही अग्रज की भूमिका में रहती है.
वहीं सीट शेयरिंग पर आनंद मोहन ने कहा कि जब भी सभी दल मिलकर बैठेंगे, सीट बंटवारे पर मुहर लग जाएगी. उन्होंने कहा कि घमासान तो उधर (महागठबंधन) है, यहां पांचों पांडव बैठेंगे और सहमति से फैसला लेंगे. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
आनंद मोहन ने कहा कि बिहार में विधानसभा के मामले में बड़े भाई की भूमिका में जेडीयू और नीतीश जी रहेंगे, जब केंद्र की बात होगी तो बड़े भाई अग्रज की भूमिका में बीजेपी होगी. स्वभाविक है, वहां उनकी जरूरत है. वहां उनकी मजबूती की जरूरत होती है, इसीलिए तो नीतीश जी उदारता से छोड़ते आए हैं. एक-आध सीटों का तो मामला होता है, ज्यादा का नहीं होता है. जब पांचों पांडवों बैठेंगे, सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा.