HomeBiharनवादा में पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई, MLC...

नवादा में पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई, MLC अशोक कुमार बोले-पिता के पदचिन्हों पर चलने की कर रहा कोशिश

लाइव सिटीज पटना: जननेता के रूप में ख्यातिलब्ध पूर्व विधायक स्व कृष्णा प्रसाद की 29वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को नवादा व्यवहार न्यायालय के पास अवस्थित कृष्णा प्रसाद स्मारक स्थल पर मनाई गई. जिसमें उनके परिजनों के अलावे सैकड़ों जनप्रतिनिधि और समर्थक शामिल हुए. आज 28 साल बाद भी स्व कृष्णा प्रसाद के योगदानों को नवादा वासियों ने सिद्दत से याद किया और उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

स्व कृष्णा प्रसाद के ज्येष्ठ सुपुत्र और नवादा के एमएलसी अशोक कुमार ने अपने पिता को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे पिता जी ने दलितों अकिलियतों गरीब-गुरवों के लिए समर्पित रहा करते थे. उसी तरह मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों का अनुसरण करने की कोशिश कर रहा हूं. पिता जी ने अपने जीवन काल में नवादा जिला ही नहीं बिहार प्रदेश के लिए भी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह सफलता पूर्वक किया.

एमएलसी अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को जन्म दिया जो आज भी समर्पित भाव से देश की सेवा कर रहे हैं. अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि कृष्णा बाबू जन नेता के रूप में विख्यात हुए. इसके पीछे नवादा के आम जनता के लिए उनका समर्पण ही था. प्रिन्स तमन्ना ने कृष्णा बाबू के सामाजिक और राजनितिक योगदान को संस्मरण के तौर पर रखा.

कृष्णा प्रसाद अमर रहे के नारों से पूरा स्मारक स्थल गूंजता रहा. कार्यक्रम में सैकड़ो समर्थकों के बीच नवादा सदर प्रमुख सरिता कुमारी, प्रो रामेश्वर प्रसाद, प्रो नरेशचन्द्र शर्मा, एकलव्य कुमार, बाल्मीकि यादव, स्नेहिल जी , उमेश यादव , मुकेश कुमार , नरेश यादव , सुरेन्द्र यादव , सुधीर यादव , नंदकिशोर यादव , धर्मेन्द्र चौधरी , संजय यादव , कैलाश यादव , राजेन्द्र यादव , भोली यदव , मिथलेश यादव , संजय यादव आदि शामिल रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments