लाइव सिटीज, रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आज निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी सर गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. एके भल्ला ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 8:56 मिनट पर उनका निधन हुआ.
बता दें कि पूर्व सीएम शिबू सोरेन 81 वर्ष के थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्हें पैरालाइसिस के बाद 19 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद से वह लंबे समय तक आईसीयू में वेंटिलेटर पर रहे.उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने एक्स हैंडल पर सूचना देते हुए दुख व्यक्त किया है और बताया कि पिताजी के जाने से वे शून्य हो गए है.
बता दें कि बीच बीच में कई बार वेंटीलेटर हट जाता था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बार-बार वेंटिलेटर पर लेना पड़ता था. लगातार इसी तरह की स्थिति पिछले डेढ़ महीने से बनी हुई थी. किडनी की समस्या के चलते उनका इलाज अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर ए के भल्ला की निगरानी में चल रहा था