HomeBiharजेडीयू के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, BJP ज्वाइन करते ही RCP...

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी में शामिल, BJP ज्वाइन करते ही RCP सिंह ने CM नीतीश को बताया PM

लाइव सिटीज पटना: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देता हूं. वहीं आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. बता दें कि नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने पिछले साल जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था.

दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल होंगे और गुरुवार को वे बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरसीपी सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देता हूं. आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी मुंबई में बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं. C लेटर से उन्हें प्रेम है, C से चेयर भी होता है. एक दिन ओडिशा फिर झारखण्ड और अब मुंबई में हैं. तीन दिन में तीन प्रदेश. उन्हें बिहार के विकास के लिए जनमत मिला था, लेकिन नीतीश बाबू क्या कर रहे हैं. नीतीश बाबू पीएम थे हैं और रहेंगे, P मतलब पलटी M मतलब मार.

बता दें कि नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह रिश्तों में खटास आने के बाद जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. जेडीयू छोड़ने के बाद आरसीपी ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वह लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे थे. उस वक्त जेडीयू ने भी आरसीपी सिंह पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांग दिया था. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी बीजेपी में शामिल होंगे और आज उन कयासों पर विराम लग गया. गुरुवार को उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments