लाइव सिटीज, पटना: पूर्व आईपीएस अधिकारी व बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुणाल का आज निधन हो गया है. आज सुबह उन्हें कार्डियेक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद महावीर वात्सल्य अस्पताल लाया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. किशोर कुणाल जेडीयू नेता अशोक चौधरी के समधी और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के ससुर थे. किशोर कुणाल अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे