लाइव सिटीज, पटना : बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ गया है कि अब जनप्रतिनिधि और उनके परिजनों को भी निशाना बनाया जा रहा है. राजधानी पटना के बेली रोड स्थित रूपसपुर इलाके में दानापुर से बीजेपी की पूर्व विधायक आशा देवी सिन्हा के पुत्र सहजानंद सिन्हा के साथ मारपीट की है. अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्व विधायक आशा सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह बीजेपी पार्टी कार्यालय से अपनी कार से बेटे सहजानंद सिन्हा के साथ दानापुर की ओर आ रही थीं. इसी दौरान बेली रोड के पुराने रूपसपुर थाना मोड़ के पास एक कार ओवरटेक करने के दौरान मेरी गाड़ी को रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी. जब उन्होंने गाड़ी रोककर उन लोगों से कारण पूछा तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे. युवकों ने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी. मेरे बेटे का सिर फोड़ दिया है, उसका इलाज चल रहा है.
पूर्व विधायक ने कहा की “मैं अपने बेटे के साथ बीजेपी कार्यालय से लौट रही थी. रास्ते में एक तेज रफ्तार कार मेरी कार को रेंगेते हुए आगे बढ़ गई. जब मैंने उन लोगों को रोककर पूछा तो वे लोग भड़क गए. मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे तो उनके पुत्र सहजानंद सिन्हा ने विरोध किया. जिसके बाद युवकों ने उनके साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया.”