लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अब ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह और रात के वक्त ठंड का असर ज्यादा रह रहा है। सोमवार की सुबह भी लोगों को ठंड का अहसास हुआ। कुछ जिलों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी नजर आया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि सोमवार को हल्का कोहरा और आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि राजधानी पटना समेत कई जिलों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर बताया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है। तापमान को लेकर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान रात के समय तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
रविवार को सर्द हवाएं चलीं और लोगों को ठंड का अहसास हुआ। हालांकि, पूर्वानुमान है कि सोमवार से मौसम बदलगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर-पश्चिमी हवा की जगह अब पुरवा हवा चलेगी। जिससे तापमान में वृद्धि की संभावना है।