लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पल-पल बदलते मौसम ने मौसम विभाग को भी छका रखा है। दोपहर में धूप तो रात को कनकनी से बिहार के लोग दो-चार हो रहे हैं। बुधवार की सुबह बिहार कई जिलों में कोहरा नजर आया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिनों तक कोहरा छाया रहेगा।
आईएमडी ने कहा है कि खासकर हिमालय की तराई से सट क्षेत्रों में अति घने और राज्य के अन्य हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पटना, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय और मुंगेर में कोहरे का असर नजर आएगा।
राज्य के करीब 30 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है। कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पटना, सीवान, सारण, मोतिहारी, समेत कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा राजधानी पटना समेत 9 जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को कनकनी का अहसास हुआ है।