लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों को जनवरी के आखिरी हफ्ते में भी पूरी तरह से ठंड से राहत नहीं मिली है. दिन के समय धूप निकलने के बावजूद सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं कंपकंपी पैदा कर रही हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में सर्दी का दौर अभी थमा नहीं है और आने वाले कुछ दिनों तक हालात लगभग यही बने रहेंगे.
बीते 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम पूरी तरह शांत और शुष्क रहा. किसी भी जिले में वर्षा दर्ज नहीं हुई. अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस से 28.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिसमें कैमूर जिले में सबसे ऊंचा 28.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कटिहार में यह सबसे कम 23.8 डिग्री पर रहा. न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखा, कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता प्रभावित हुई.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 25 जनवरी को पूरे बिहार में मौसम मुख्य रूप से सामान्य रहेगा. उत्तर और मध्य भागों के जिलों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है, जबकि दिनभर आसमान साफ-सुथरा रहने की उम्मीद है. दिन का तापमान उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार में 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री के बीच रहने से रात और सुबह की ठंड बनी रहेगी.
