लाइव सिटीज, पटना: प्रशांत किशोर ने जन सुराज के बैनर तले लगभग दो सालों से बिहार में पदयात्रा की उसके बाद बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के बाद दो अक्टूबर को जनसुराज पार्टी का गठन किया. प्रशांत किशोर का लक्ष्य विधानसभा चुनाव 2025 में लोगों के सामने एक विकल्प देने का है. इससे पहले प्रशांत किशोर ने चार सीटों पर हुई विधानसभा उपचुनाव में भी हाथ आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को जनसुरज पार्टी की पहली कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीतियां को अंतिम रूप दिया. फरवरी-मार्च महीने में बड़ी रैली का ऐलान भी किया गया. कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. गांधी मैदान में रैली के अलावा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार में कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. फरवरी मार्च महीने में गांधी मैदान में बड़ी रैली की तैयारी की जा रही है. उस समय तक हम प्रत्याशियों का चयन भी कर लेंगे. कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में पूरे बिहार भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कोर कमेटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ सौ करने की योजना है