लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग है और 1314 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर है.सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता वोट कास्ट कर सकेंगे.
बिहार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन अपनी पत्नी के साथ पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 में अपना वोट डालने पहुंचे.
वहीं, समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम के बूथ नंबर 73 पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर पहले मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर वह मतदान करते हैं. आज भी उन्होंने विकास के नाम पर मतदान किया
निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान हो रहा है.
