HomeBiharनई सरकार का पहला फैसला : प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि...

नई सरकार का पहला फैसला : प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि के लिए जारी किए 20 हजार करोड़ रुपये : खाते मे जल्द आएगी 17वीं किस्त

लाइव सिटीज, पटना: मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला देश के करोड़ों किसानों को ध्यान में रखकर लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान विधि की 17वीं किस्त जारी की. इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. इस दौरान पीएम ने कहा कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे.

इससे पहले पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे.केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी. इस योजना के तहत, किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

हालांकि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत यह राशि एकमुशत नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की तीन समान किश्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments