लाइव सिटीज, पटना: बख्तियारपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत चार घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. यह पूरी घटना सालिमपुर थाना इलाके के शाहपुर गांव की है.
घटना का कारण पुराना मामला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव निवासी इंगलेश यादव ने नया ट्रक खरीदा था. ट्रक से परिवार के साथ जगदम्बा स्थान पूजा करने गये थे. वहां पूजा-पाठ करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर पहुंचने के पहले घात लगाये अपराधियों ने ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इसी दौरान घर पहुंचने के पहले घात लगाये अपराधियों ने ट्रक पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में इंगलेश यादव (40 वर्ष) की मौत गोली लगने से मौके पर ही हो गई. ट्रक पर सवार उनके पिता कुलदीप यादव, पत्नी क्रांति देवी, भाई कांग्रेस यादव और कांग्रेस यादव का बेटा राहुल कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये. गोली की आवाज से चारों ओर अफरातफरी मच गई. इस बीच वहां ग्रामीण और मृतक के परिजन पहुंच गये. परिजन घायलों को लेकर पटना चले गये.