HomeBiharबेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, साथी सिपाही ने ही सिर में मारी...

बेतिया पुलिस लाइन में फायरिंग, साथी सिपाही ने ही सिर में मारी 11 गोलियां, मौके पर मौत

लाइव सिटीज, बेतिया: बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस लाइन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही सरबजीत ने अपने साथी सिपाही सोनू कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया. सिपाही सोनू कुमार को कुल 11 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय पहुंच गए.

सिपाही सरबजीत इंसास राइफल लेकर फायरिंग कर रहा था और उसने एक के बाद एक सिपाही सोनू के सिर में 11 गोलियां दाग दी. फायरिंग की आवाज से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतक सिपाही सोनू कुमार भभुआ जिले का रहने वाले था. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत पगली घंटी बजाई, तबतक सरबजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया जिसे काबू करने के लिए पुलिस लाइन में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बता दें कि फायरिंग करने वाले सिपाही सरबजीत को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह आरा जिले का निवासी है. घटना के बाद चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस लाइन के पुलिस बैरक में सोनू कुमार का शव पड़ा हुआ है. जहां पर पुलिस जांच कर रही है. मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप सिपाही सरबजीत से पूछताछ कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments