लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार रविवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने पटना के महावीर मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और फिर आम लोगों से अपने पिता सीएम नीतीश को चुनाव में जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई अच्छे काम किए हैं.
निशांत कुमार ने पटना के महावीर मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर रुद्राभिषेक पूजा में हिस्सा लिया. उसके बाद भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के कामों की जमकर तारीफ की. साथ ही अपनी मां को भी याद किया और कहा कि मेरी मां हर साल आज के दिन यहां पूजा करवाती हैं, अब वो नहीं है तो पिताजी करवाते हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, “पिताजी ने शिक्षकों की बहाली की, सड़कें बनवाईं, बिजली व्यवस्था सुधारी और एक करोड़ लोगों को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा। सिपाही भर्ती की घोषणा हुई, 35% आरक्षण की व्यवस्था हुई- ये सब पिता जी की सरकार में हुआ.”