लाइव सिटीज, पटना: फतुहा – प्रखंड के सुपंचक गांव के किसान धर्मेंद्र प्रसाद की पुत्री राधिका कुमारी जो फतुहा हाई स्कूल की साइंस की छात्रा है। फतुहा प्रखंड में 462 नंबर लाकर टॉप की है, बिहार में पचासवां रैंक है जबकि पटना जिला में नौवां रैंक लाई है. उनकी माता गन्नी देवी एक गृहिणी और एक भाई है. राधिका अपने मेहनत व पढ़ाई के पीछे कोचिंग के डायरेक्टर कृष्णा सर व टीचर और पिता मां का अहम सहयोग मानती है. वह आगे बीपीएससी कर सरकारी अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.
आज राधिका से प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मधुकर तथा विभिन्न पंचायत समिति के सदस्य पितांबरपुर के संतोष कुमार, पितांबरपुर के ही राम प्रसाद पासवान जी फतुहा प्रमुख संतोष यादव जी पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार, मोमिनपुर पंचायत समिति के सदस्य बाली ठाकुर जी वार्ड सदस्य मनीष कुमार मोमेंटो देखकर सम्मानित किया।
बता दें कि राधिका बहुत ही गरीब परिवार से आती है सरकारी स्कूल में पढ़कर राधिका ने इतना नंबर लाया है राधिका घर से 4 किलोमीटर दूर पढ़ने जाती थी। राधिका उस गांव में रहती है जहां का रास्ता भी ठीक नहीं है। जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद भी राधिका 9वा रैंक प्राप्त की है। राधिका के घर में काफी खुशी का माहौल है माता-पिता काफी खुश है आगे राधिका पढ़ना चाहती है। सरकारी अधिकारी बनने का राधिका का सपना है।