लाइव सिटीज, पटना: बिहार के चर्चित आईपीएस अमित लोढ़ा को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. आईपीएस अमित लोढ़ा का प्रमोशन हुआ है. उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है.
गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार, आईपीएस अमित लोढ़ा को पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) से महानिरीक्षक कोटि से प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है. वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात हैं. सरकार ने उन्हें उनके कनिष्ठ अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में यह पदोन्नति दी है. उनको प्रोन्नति कनीय को मिली प्रोन्नति की तिथि से वैचारिक रूप से जबकि पदस्थापन के बाद पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी.
अमित लोढ़ा भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी है. वो बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारियों में से एक रहे हैं. वह अपने वीरता और ईमानदारी के कारण जाने जाते हैं. उनके अलग अंदाज और काम के प्रति समर्पण पर उनके ऊपर ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के रूप में वेब सीरीज भी बनी. जो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. यह सीरिज में बिहार में पोस्टिंग के दौरान 70 लोगों को मारने वाले क्रिमिनल को पकड़ने और पुलिस अधिकारियों की जिंदगी से जुड़ी हैं.