HomeBiharBPSC 70वीं को लेकर एग्जाम कंट्रोलर का बड़ा ऐलान, परीक्षा रद्द होगी...

BPSC 70वीं को लेकर एग्जाम कंट्रोलर का बड़ा ऐलान, परीक्षा रद्द होगी ?

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले 10 दिनों से राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी कैंडिडेट धरने पर बैठे हुए हैं और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने ये साफ कर दिया है कि री-एग्जाम नहीं होगा.

एग्जाम कंट्रोलर ने ये साफ कर दिया कि किसी भी हाल में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा.

आपको बता दें कि उन्होंने कैंडिडेट्स को ये सलाह भी दी है कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं या फिर किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें औ र मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments