लाइव सिटीज, सीवान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत सीवान से की। जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, राजेन्द्र प्रसाद की भूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं। मैंने पार्टी के बिहार के नेताओं से कहा था कि नामांकन के बाद मेरा सबसे पहला चुनावी दौरा सीवान में रखा जाए।
लालू-राबड़ी के शासन और जंगलराज का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ’20 साल तक लालू-राबड़ी के जंगलराज को सीवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन के खौफ को सीवान ने सहा, लेकिन सीवान के लोगों ने झुकने का नाम नहीं लिया।
शहाबुद्दीन ने कारोबारी को तेजाब से नहला दिया था। इसी शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से लालू यादव ने टिकट दिया है, लेकिन अब मोदी और नीतीश का राज है। 100 शहाबुद्दीन भी आ जाएं तो किसी का बाल बांका नहीं हो सकता है।अमित शाह ने कहा, ‘सच्ची दीवाली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जाएगा। जंगलराज को नीतीश ने खत्म किया।
अमित शाह ने कहा कि, लालू यादव ने बिहार के विकास के लिए क्या किया। उन्होंने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब घोटाला किया है। हमारी सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।
