HomeBiharBPSC TRE 3 पेपर लीक मामले में EOU का बड़ा एक्शन, मास्टर...

BPSC TRE 3 पेपर लीक मामले में EOU का बड़ा एक्शन, मास्टर माइंड संजीव मुखिया का करीबी गिरफ्तार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-3 पेपर कांड में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी कामयाबी मिली है. ईओयू की विशेष टीम ने राजधानी पटना के गोला रोड इलाके में छापेमारी कर पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड संजीव मुखिया के गिरोह से जुड़े एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. वह कई पेपर लीक में शामिल रहा है

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिपुल कुमार उर्फ बिपुल शर्मा के रूप में हुई है. वह बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-3 के साथ-साथ हरियाणा एसटीईटी परीक्षा का पेपर लीक कराने में भी शामिल रहा है. उससे पूछताछ में अहम खुलासा हो सकता है.

ईओयू अधिकारियों के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई-3 में पेपर लीक होने के बाद आर्थिक अपराध थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद से ही ईओयू द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और लगातार गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में ये सफलता मिली है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments